पेट्रोल पंप पर क्यों फोन पर नहीं कर सकते बात, जानें
आपने पेट्रोल पंप के बाहर लिखा हुआ देखा होगा कि कार या बाइक में पट्रोल भरवाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें
कोई सामान्य फोन हो या स्मार्ट फोन, पेट्रोल पंप पर किसी भी तरह के फोन के इस्तेमाल को रोका जाता है.
पेट्रोल पंपों पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने के पीछे का कारण मोबाइल फोन से निकलने वाला इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन है
गाड़ी की टंकी में तेल डलवाते समय नोजल के पास आसपास एक भाप जैसी चीजें दिखती है. यह पेट्रोल के ही महीन कण होते हैं
पेट्रोल बहुत ही ज्वलनशील तरल पदार्थ है,इसके आसपास जरा सी चिंगारी भी विस्फोट करने के लिए काफी होती है
मोबाइल से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन के आसपास की चीजों से टकराने पर चिंगारी पैदा होने का खतरा रहता है
मोबाइल से यह रेडिएशन उस समय ज्यादा घातक होता है, जबकि आप कॉल पर होते हैं,लिहाजा पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय मोबाइल कॉल न करने की चेतावनी रहती है