India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश के 1465 स्कूलों में नौनिहाल अब मस्ती का पिटारा, कौन बनेगा करोड़पति प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कठिन विषयों को आसानी से पढ़ सकेंगे। स्कूलों में शिक्षक इंटरनेट के बिना टीवी डिवाइस के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ा सकेंगे। संपर्क फाउंडेशन ने सभी स्कूलों में यह कार्यक्रम लॉन्च किया है। पूर्व में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को इन संपर्क टीवी डिवाइसों में कॉर्टून के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते थे, लेकिन अब विद्यार्थियों का भयमुक्त वातावरण में मूल्यांकन करने के लिए डिवाइस में अतिरिक्त विषय शामिल किए हैं, ताकि विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के जरिये पाठ्यक्रम दोहराने की सुविधा मिल सके।
संपर्क फाउंडेशन ने समग्र शिक्षा के साथ प्रदेश के 1465 स्कूलों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निशुल्क संपर्क टीवी डिवाइस बांटे हैं। इन डिवाइसों में पहले कॉर्टून और एनिमेशन के माध्यम से प्री-प्राइमरी और पांचवीं तथा छठी से आठवीं कक्षा तक का पाठ्यक्रम उपलब्ध था। विद्यार्थियों को रोचकता के साथ ज्ञान देने के लिए अब फाउंडेशन ने डिवाइसों में कौन बनेगा करोड़पति प्रतियोगिता, मस्टी का पिटारा, दिमागी खेल सहित अन्य प्रतियोगिताओं को जोड़ा है। इनके माध्यम से विद्यार्थी प्रश्नों के उत्तर देकर पाठ्यक्रम को दोहरा सकेंगे। प्रतियोगिता में 80 फीसदी जवाब देने के बाद विद्यार्थियों को 20 फीसदी पाठ्यक्रम को दोहराने के लिए अलग से प्रतियोगिता के चरण दिए जाएंगे, जिससे विद्यार्थी रोचक और प्रतिस्पर्धा की भावना से प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
प्रदेश में मौसम की अनुकूलता और भौगोलिक परिस्थतियों को देखते हुए संपर्क फाउंडेशन ने संपर्क डिवाइस किटों के साथ एक पेन ड्राइव भी दी है, जो बिना इंटरनेट के विद्यार्थियों को कॉर्टून, एनिमेशन सहित गीत-संगीत के माध्यम से पढ़ाई करने में सहायता करेगी। विद्यार्थियों को खेल-खेल के माध्यम से पढ़ाई और कठिन विषयों को आसानी से समझाने के लिए संपर्क फाउंडेशन ने ये सुझाव निकला है।
Also Read: Himachal Weather: हिमाचल में बादल फटने और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सीएम सुक्खू ने किया दौरा