India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के समेज में बीते 31 जुलाई को बादल फटने के बाद से चल रहे सर्च ऑपरेशन के नौवें दिन की सुबह सुन्नी डैम के पास दोघरी इलाके में चार और शव बरामद हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश के समेज में बीते 31 जुलाई को बादल फटने के बाद से चल रहे सर्च ऑपरेशन के नौवें दिन की सुबह सुन्नी डैम के पास दोघरी इलाके में चार और शव बरामद हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दो शव पुरुषों के हैं और एक शव लड़की का है, जिसकी उम्र लगभग 14 से 15 वर्ष कही जा रही है। तो वहीं, इसके अलावा भी एक और शव बहुत ही बुरी हालत में मिली है, जो एक महिला का बताया जा रहा है।
यह जानकारी उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने दी। उन्होंने कहा कि शव क्षत-विक्षत हैं। शवों को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन कुल्लू को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है।
सर्च ऑपरेशन में नोगली में एक महिला का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान कल्पना कुमारी पत्नी जयसिंह के तौर पर हुई है। मृतक महिला ग्रीनको हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर अस्पताल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही अब तक 15 शव मिल चुके हैं।
समेज में खोदाई का कार्य पूरा होने के बाद अब शवों की तलाश के लिए जिला पुलिस की टीम ने घटनास्थल से 124 किलोमीटर दूर दोघरी तक नदी कि किनारों में तलाशी अभियान शुरू किया है। तो वहीं, इस अभियान में शिमला की पुलिस के साथ साथ प्रदेश पुलिस, व एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवान भी खोजबीन में लगे हुए हैं।
Read More: Himachal: मामा ने रिश्ते को किया शर्मसार, अपनी ही भानजी को बनाया हवस का शिकार