इंडिया न्यूज, ऊना:
Himachal Crime News: ऊना से वन विभाग की टीम ने वन माफिया के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की। माफिया की सात गाड़िया जो लकड़ियों से लदी थी आज पकड़ ली है। ये कामयाबी ऊना-होशियारपुर रोड पर हिमाचल के अंतिम स्टेशन पंडोगा बैरियर पर प्राप्त की गयी। बताया जा रहा है की इन गाड़ियों में प्रतिबंधित लकडिया भरी हुई है।
वन विभाग की टीम ने तुरंत लकड़ी जब्त कर ली। मामले की तहकीकात शुरू हो गयी है। मिली रिपोर्ट के अनुसार अवैध लकड़ी ऊना और हमीरपुर दोनों जिलों के वनों से काटी गई है। वन विभाग ने लकड़ी की तस्करी करने वालो को रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे नाकाम किया।
Read More : Chamba-Jummahar Road Accident : लुडू के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होने पर दो की मौत, एक गंभीर घायल
Read More : Jharkhand Ropeway Accident : त्रिकूट रोपवे पर अटकी 48 जिंदगियाँ , दो ट्रालियां आपस में टकराई