बांग्लादेश में भारत को लेकर क्या है वहम?

हाल ही में बांग्लादेश में दंगा फसाद देखने को मिला जिसके बाद वहां की पीएम Sheikh Hasina को देश छोड़कर जाना पड़ा

फिर इसके बाद लोग पीएम आवास में घुस गए वहां जो भी चीद हाश लगा वो उसे उठाकर ले गए 

लेकिन इसी बीच बांग्लादेश के बारे में एक नई जानकारी हाथ लगी है, दरअसल 

वहां की किताब में भारत के बारे में क्या पढ़ाया जाता है, आइए जानते हैं 

कक्षा 9-10 की किताब के bangladesh and global studies में 1971 के युद्ध के बारे में लिखा गया है

“भारतीय सेना ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में मित्र वाहिनी के तौर पर भाग लिया। पाकिस्तान आर्मी को हराने में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है”

बता दें जो हिस्सा बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है वो पहले पाकिस्तान का हिस्सा था 

किताब में ये भी जिक्र है कि भारत ने 1971 में बांग्लादेश को आजाद कराने में उनका साथ दिया था