होम / Manali Girl Death: 22 साल की प्रिसिलिया सात दिन से लापता, नदी में मिली लाश

Manali Girl Death: 22 साल की प्रिसिलिया सात दिन से लापता, नदी में मिली लाश

• LAST UPDATED : August 14, 2024

India News Himachal Pradesh (इंडिया न्यूज़), Manali Girl Death: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की प्रिसिलिया पिछले सात दिन से थी लापता, लड़की की लाश हिमाचल के ब्यास नदी से बीते सोमवार मनाली पुलिस द्वारा बरामद किया गया।

क्या है मामला

22 साल कि प्रिसिलिया ने अपनी माँ से कहा’ माँ में दोस्तों के साथ घुमने जा रही हूं,कल सुबह तक घर लौटूंगी, लेकिन सात दिन हो गये प्रिसिलिया घर नहीं लौटी, घरवालों ने परेशान होकर पास के थाने में FIR दर्ज करवाया। सात दिन बाद उसकी लाश ब्यास नदी से बरामद की गई। प्रिसिलिया कुल्लू जिले कि रहने वाली थी ,बताया जा रहा है कि वह( प्रिसिलिया) 7 अगस्त से ही लापता थी और अब 12 अगस्त को उसका शव ब्यास नदी से मिला है, प्रिसिलिया अपने दो दोस्तों के साथ मनाली के होटल ब्लैक मैजिक में गई थी। अब पुलिस ने उसके दो दोस्तों के साथ,होटल के लीज होल्डर को भी गिऱफतार कर लिया है। हालांकि ये पूरा मामला अभी पहेली की तरह उलझा हुआ है और पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

दोस्तों के साथ होटल में रुकी थी युवती

एसपी कार्तिकेय गोकुलचंद्रन ने बीते मंगलवार प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मामले की पूरी जानकारी दी।एसपी ने बताया कि युवती 7 अगस्त से घर से लापता थी वह अपने कुछ दोस्तों से मिली इस बीच वह मनाली के शनाग में होटल ब्लैक मैजिक में भी युवकों के साथ रुकी थी। घर वालों को इस बात कि जानकारी नहीं थी।प्रिसिलिया का अंतिम मोबाइल लोकेशन मनाली के होटल ब्लैक मैजिक में मिला था। इस वजह से पुलिस होटल तक पहुंची,और मामले का खुलासा हुआ।

ये भी पढ़े: Punjab Police: चेकिंग में पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन के साथ 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

नदी में घुमती रही युवती कि लाश

एसपी कार्तिकेय गोकुलचंद्रन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, युवती का घर मनाली शहर से आठ किमी दूर खकना में हैं. जबकि जिस होटल में वह रुकी थी वह शहर से 5 किमी दूर ओल्ड मनाली में हैं. प्रिसिलिया का मोबाइल 10 अगस्त को बंद आ रहा था और इसके बाद ही परिजनों ने थाने में शिकायत दी थी. लड़की कि लाश ब्यास नदी के बीचों बीच मीला था । उसकी बॉडी नीली पड़ चुकी थी। इस मामले कि अहम बात यह है कि होटल की सीसीटीवी फुटेज को डीलीट कर दिया गया है।पुलिस ने होटल के लीज होल्डर को शक के दायरे में रखते हुए गिरफतार कर लिया है।

ये भी पढ़े: Punjab Police: एंटी गैंगस्टर टास्क फाॅर्स की बड़ी सफलता, 5 बदमाशों की हुई गिरफ्तारी

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox