भारत में मुगलों ने लगभग 300 सालों तक राज किया, जिसमें कई बादशाह आए
बता दें कि मुगल सम्राज्य की स्थापना से ही हरम शुरू हो गया था, जिसके कई नियम थे
बता दें कि ये ऐसी जगह थी जहां बादशाह की कई दासियां और बेगम रहती थीं
हरम में रहने वाली सभी महिलाओं को कई नियमों का पालन करना पड़ता था
हरम में बादशाह के अलावा किसी भी शख्स को हरम के अंदर जानें की इजाजात नहीं थी
हरम के अंदर जानें के गुप्त रास्ते हुआ करते थे, बादशाह को जिस किसी के साथ समय बिताना रहता था
वो उस रास्ते से बेगम के पास पहुंच जाते थे, इस दौरान नियम तोड़ने वाली महिलाओं को सख्स सजा दी जाती थी
हरम के अंदर फांसी की जगह भी थी जहां औरतों को सूली पर चढ़ा दिया जाता था
वहीं वहां एक कुआं भी था जिसमें महिलाओं को फेंक दिया जाता था