किस हिन्‍दू रानी ने मुगल बादशाह हुमायूं को भिजवाई थी राखी? जानें

इतिहास में एक ऐसी हिन्‍दू रानी भी हुई जिन्‍हें मुगल बादशाह हुमायूं ने अपनी बहन का दर्जा दिया था

राखी भेजने वाली मेवाण की रानी कर्णावती थीं. उन्‍होंने रखी भेजी और मुगल बादशाह ने उसकी लाज रखी. जानिए ऐसा क्‍या हुआ था?

मुगल बादशाह हुमायूं साम्राज्‍य का विस्‍तार कर रहे थे, इस दौरान गुजरात के सुल्तान बहादुरशाह ने मेवाड़ पर आक्रमण किया

पति की मौत के बाद मेवाड़ पर राज करने वाली रानी कर्णावती ने साम्राज्‍य की रक्षा करने के लिए बादशाह हुमायं के पास प्रस्‍ताव भेजा

रानी कर्णावती ने प्रस्‍ताव के साथ राखी भेजी और हुमायूं को धर्म भाई मानते हुए रक्षा करने की बात कही, यह संधि सफल रही

रानी कर्णावती ने प्रस्‍ताव में लिखा था कि हम आपस में संधि करके बहादुरशाह का सामना करें, हुमायूं ने रानी को बहन माना और रक्षा के लिए तैयार हुआ

कई इतिहासकार दावा करते हैं कि बादशाह समय से नहीं पहुंच पाया था, जंग के हालात बिगड़ने पर रानी कर्णावती ने जौहर कर लिया था