हरम में रानियों की क्यों बढ़ जाती थी बेचैनी? रात को..

मुगल शासनकाल के दौरान हरम में एक दो नहीं बल्कि हजारों रानियां रहती थीं 

फिर शाम में मुगल बादशाह आते थे औप अपनी पसंदीदा महिलाओं के साथ वक्त बिताते थे 

जिसके लिए शाम होते ही हरम के अंदर हलचल बढ़ जाती थी और रानियों की बेचैनी बढ़ जाती थी 

बेचैनी का सबसे बड़ा कारण ये था कि रानियां खुद को खूब संवारना चाहती थीं 

फिर रानियों में इस बात की बेचैनी भी रहती थी कि मुगल शासक उन्हें पसंद करेंगे या नहीं 

जिस भी महिला के साथ बादशाह वक्त गुजारते थे उसकी अहमियत हरम में बढ़ जाती थी