वो तवायफ जिसके चलते मुगलों ने खो दिया कोहिनूर!

भारत में मुगलों का इतिहास 300 सालों से भी अधिक रहा है,इतिहास में कई ऐसे मुगल बादशाह हुए, जिनके किस्से आज भी सुनाए जाते हैं

आज हम आपको उस तवायफ के बारे में बता रहे हैं, जिसके कारण मुगलों के हाथों से कोहिनूर छिन गया था और वह भारत से दूर हो गया...

उस तवायफ का नाम था नूर बाई, नूर अपनी बेपनाह खूबसूरती और अदाओं के लिए जानी जाती थीं और उनकी ताकतवर लोगों के बीच खास पहुंच थी

यहां तक कि मुगल बादशाह नसीरुद्दीन मुहम्मद भी नूर बाई का कद्रदान हो गया, बता दें कि उस दौर में मुगलों की ताकत, रुतबा और खजाना तेजी से घट रहा था

नूर बाई की करीबी मुगल बादशाह मुहम्मद शाह से बढ़ती गई, ऐसे में नूर को इस बात का पता लग गया कि बादशाह अपने पगड़ी में कोहिनूर रखते हैं

इससे नूर के मन में लालच पनपने लगा और उसकी नीयत बदल गई और नूर ने यह बात नादिर शाह को बता दी और उसने कोहिनूर को हथिया लिया

इतिहासकारों की मानें तो नूर बादशाह को पसंद नहीं करती थी, ऐसे मे हीरे को ताकतवर नादिर को दिलाकर उसकी नजर में उसका करीबी बनने की कोशिश की