होम / राज्य स्तरीय कालेश्वर बैसाखी मेला शुरू State Level Kaleshwar Baisakhi Fair Started

राज्य स्तरीय कालेश्वर बैसाखी मेला शुरू State Level Kaleshwar Baisakhi Fair Started

• LAST UPDATED : April 13, 2022

राज्य स्तरीय कालेश्वर बैसाखी मेला शुरू State Level Kaleshwar Baisakhi Fair Started

बिक्रम सिंह ठाकुर ने किया कालेश्वर बैसाखी मेले का शुभारंभ

इंडिया न्यूज, देहरा।

State Level Kaleshwar Baisakhi Fair Started : शोभायात्रा और कालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही 3 दिवसीय राज्य स्तरीय कालेश्वर बैसाखी मेले का बुधवार को शुभारंभ हुआ।

उद्योग, परिवहन व श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Industries, Transport and Labor and Employment Minister Bikram Singh Thakur) ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने पंजतीर्थी से कालेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई शोभायात्रा में भाग लिया और ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

उन्होंने प्रदेश वासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में बैसाखी का महापर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

उद्योग, परिवहन व श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर 3 दिवसीय राज्य स्तरीय कालेश्वर बैसाखी मेले का शुभारंभ करते हुए।

बैसाखी मेले का ऐतिहासिक महत्व (State Level Kaleshwar Baisakhi Fair Started)

बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि कालेश्वर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बैसाखी मेले का अपना ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। इस मंदिर और यहां पर स्नान की महता हरिद्वार के समान है।

उन्होंने कहा कि बैसाखी हमारा पारम्परिक पर्व है जिसे कालेश्वर महादेव मंदिर में राज्य स्तरीय मेले के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि इसका आयोजन राज्यस्तर पर इस दिव्य स्थान पर होना हमारे लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि कालेश्वर महादेव में बैसाखी के दिन स्नान से 5 तीर्थी का पुण्य प्राप्त होता है।

उद्योग, परिवहन व श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर कालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद संत व महात्माओं के साथ।

संस्कृति संजोने के लिए मेलों का बहुत महत्व (State Level Kaleshwar Baisakhi Fair Started)

बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि अपनी संस्कृति को संजोए रखने हेतु इन मेलों का बहुत महत्व है। प्रदेश सरकार संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विशेष कलाकारों को मेले में मनोरंजन के लिए बुला रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बैसाखी मेले में जहां पहले दिन स्थानीय लोक कलाकारों को बुलाया गया है।

3 दिवसीय राज्य स्तरीय कालेश्वर बैसाखी मेले के अवसर पर उपस्थित जनसमूह।

लोक कलाकारों ने बांधा समां (State Level Kaleshwar Baisakhi Fair Started)

राज्य स्तरीय बैसाखी मेले के उपलक्ष्य पर लोगों का मनोरंजन करने विशेष रूप से पहुंचे पहाड़ी गायक संजीव दीक्षित ने कई पहाड़ी व हिंदी गीतों के माध्यम से समा बांधा।

इस अवसर पर पहाड़ी गायक ईशान भारद्वाज, मनीषा चोपड़ा एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला परिषद् उपाध्यक्ष स्नेहलता परमार, एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, तहसीलदार रक्कड़ अमित कुमार, तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा, नायब तहसीलदार डाडासीबा अभिराय सिंह ठाकुर, निर्देशक एचआरटीसी सुशील शर्मा, अधीशासी अभियंता जलशक्ति विभाग संदीप चैधरी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। State Level Kaleshwar Baisakhi Fair Started

Read More : सूचना के सम्प्रेषण को मीडिया का प्रभावी उपयोग करें: मुख्यमंत्री Make Effective Use of Media for Communication of Information: CM

Read More : शहरी विकास मंत्री ने किया गुम्मा पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण Urban Development Minister Inspected Gumma Pumping Station

Read More : मुख्यमंत्री ने किया कुनाल पत्थरी मंदिर का दौरा CM Visited Kunal Pathri Temple

Read More : एचपी सीएम 14-15 अप्रैल को चम्बा प्रवास पर HP CM to Visit Chamba

Read More : Do Not Travel on Manali via Kunzum Pass Route मनाली वाया कुंजुम दर्रा मार्ग पर न करें सफर

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox