इंडिया न्यूज़ , शिमला
Film Dil Hai Grey Poster Release बॉलीवुड की फिल्म दिल है ग्रे का पहला पोस्टर बन चूका है। बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और अक्षय ओबेरॉय व् विनीत कुमार सिंह इस फिल्म में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
Film Dil Hai Grey Poster Release
आपको बता दे फिल्म का पोस्टर सिंगल और ब्लैक एंड व्हाइट है। तीनों कलाकारों का अभी सिंगल-सिंगल पोस्टर ही सामने आया है। इसमें दुपट्टा ओढे और सूट पहने उर्वशी गंभीर बहुत अच्छी लुक दे रही हैं। इसके साथ ही एक्टर विनीत पुलिस की खाकी वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। ये टशन दिखाते हुआ नजर आ रहे हैं। अक्षय ओबेरॉय का लुक बहुत ही कैजुअल है।
Film Dil Hai Grey Poster Release
इस पोस्टर को उर्वशी रौतेला ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हुआ है। इस फिल्म का किरदार एक क्राइम ड्रामा है। इस फिल्म की कहानी एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर को लेकर बनाई गयी है। इस अफसर को राजनीतिक और आर्थिक रूप से सभी पॉवरफुल लोगों की कॉल को ट्रैक करने का आर्डर मिला हुआ है।
विनीत कुमार सिंह के अनुसार फिल्म का किरदार बहुत दिलचस्प है। उन्होंने कहा की मैं इस ने कहा कि पोस्टर को
Film Dil Hai Grey Poster Release
मिलने वाली प्रतिक्रिया का बेसब्री से इन्तजार कर रहा हूँ। वही अक्षय ओबेराय ने कहा,की मैंने पहली बार इस किरदार के बारे में सुना है। वैसे मुझे दोबारा सोचने की जरूरत नहीं है। आपको बता दे की यह फिल्म जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में चलने वाली है।
Read more : हिमाचल में नहीं रुक रहा दुर्घटनाओं का आकड़ा , हत्याओं के केश भी दर्ज Himachal Pradesh New
Read more : हिमाचल में 1.19 लाख घरों में आएगा पीने का पानी , Mahender Singh Thakur statement