होम / पठानकोट-मंडी नेशनल हाई-वे पर तीन कारों की टक्कर, जानमाल का नहीं कोई नुक्सान Road Accident

पठानकोट-मंडी नेशनल हाई-वे पर तीन कारों की टक्कर, जानमाल का नहीं कोई नुक्सान Road Accident

• LAST UPDATED : April 20, 2022

इंडिया न्यूज़ , धर्मशाला

Road Accident पठानकोट-मंडी नेशनल हाई-वे पर मंगलवार को सुबह शाहपुर से कुछ दूर भाली के समीप तीन कारों की एक-दूसरे के साथ टक्कर हो गई, जिसमें तीनों कारों को नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह भाली के समीप तीन कारें पठानकोट की तरफ जा रही थीं और उनके आगे एक बस चल रही थी।

एक्सीडेंट

ब्रेक मारकर कार की गति को धीमा किया

सबसे आगे वाली कार के चालक सुनेश महाजन ने बताया कि मेरे से आगे बस चल रही थी। बस चालक ने सवारी को बस में चढ़ाने के लिए ब्रेक मारी, जिसके कारण मैंने भी ब्रेक मारकर कार की गति को धीमा किया, इसी प्रकार मेरे पीछे चल रही कार के चालक ने भी ब्रेक मारकर कार की गति को धीमा किया, लेकिन उसके पीछे चल रही कार का चालक संतुलन खो बैठा तथा अपने से आगे वाली कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण टक्कर लगने के बाद कार मेरी कार से टकरा गई।

तीन कारों की एक-दूसरे के साथ टक्कर हो गई

तीन कारों की एक-दूसरे के साथ टक्कर हो गई

पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर जाम लग गया (Road Accident)

हालांकि तीनों ही कारों का नुकसान हुआ है। इसके बाद पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर जाम लग गया तथा पुलिस ने

मौका पर आकर जाम को खुलवाया व यातायात को बहाल करवाया तथा आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।

Road Accident

Read more: शिक्षा स्कूल की तरफ से कैपेसिटि बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत कार्यशाला का शुभारंभ Inauguration at Dhauladhar Campus

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox