होम / Takoli-Kullu Four Lane Section झीड़ी से मनीकरण चौक सड़क पर खर्च होंगे 8.51 करोड़

Takoli-Kullu Four Lane Section झीड़ी से मनीकरण चौक सड़क पर खर्च होंगे 8.51 करोड़

• LAST UPDATED : February 9, 2022

Takoli-Kullu Four Lane Section झीड़ी से मनीकरण चौक सड़क पर खर्च होंगे 8.51 करोड़

इंडिया न्यूज, कुल्लू :

Takoli-Kullu Four Lane Section : शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि टकोली-कुल्लू फोरलेन सेक्शन में झीड़ी से मनीकरण चौक तक और नगवाईं गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एकमुश्त मुरम्मत कार्य किया जाएगा ताकि एनएच-21 के उक्त सेक्शन में बाईपास सेक्शन को प्रदेश सरकार को सौंपा जा सके।

उन्होंने कहा कि इस पर 8.51 करोड़ रुपए की लागत आएगी। ठाकुर ने कहा कि प्राधिकरण की ओर से झीड़ी से मनीकरण चौक तक की सड़क के मुरम्मत कार्य के लिए राशि स्वीकृत करने के लिए हामी भरी गई है।

इस स्वीकृति के बाद जहां इस सड़क की दशा में जल्द सुधार होगा, वहीं स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल में सड़क मार्ग परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके तहत जिला कुल्लू में हो रहे फोरलेन कार्य में टकोली-कुल्लू सेक्शन में तेजी लाई गई है। समयबद्ध तरीके से कार्य को पूरा किया जा रहा है। इसी कड़ी में झीड़ी से मनीकरण चौक तक के सड़क मार्ग की मुरम्मत कार्य को भी समय पर पूरा किया जाएगा। Takoli-Kullu Four Lane Section

Read More : Irrigation Scheme धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जल्द शुरू होगा 4 सिंचाई योजनाओं का काम

Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox