इंडिया न्यूज़, सिरमौर
Action Against Illegal Mining पांवटा साहिब के भंगाणी में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर को सीज कर 33000 रुपए का जुर्माना वसूला। जानकारी के मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली की पांवटा साहिब के भंगाणी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही है, हालांकि वन विभाग की ओर से लगातार अवैध माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहती है।
सूचना मिलने पर पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने वन खंड अधिकारी भंगाणी हर्षवर्धन व सुरेश आदि की अगुवाई में वनरक्षक सचिन, कपिल, रोहित, प्रवीण व वनकर्मी मोही राम, सुंदर , बहादुर आदि की टीम गठित कर यमुना नदी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो ट्रैक्टर अवैध खनन के कार्य में लगे हुए थे, जिनको जब्त कर (Action Against Illegal Mining)जुर्माना वसूला किया गया।
ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित वन विभाग की टीम को देखकर मौके से भागने की कोशिश करने लग गए। वन विभाग की टीम ने पीछा करते हुए कुछ दूरी पर ट्रैक्टर को पकड़कर सीज किया गया।वन विभाग की टीम ने दोनों ट्रैक्टर चालकों से 33000 जुर्माना वसूल किया गया। वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। उधर पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया की वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 ट्रैक्टर को सीज कर 33000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
Read more: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया तेंदुआ, मौके पर ही मौत Death Of Leopard
Read more: सनातन धर्म बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें हिंदू Dr. Annapurna Bharti’s Statement
Read More : पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर 3 कारों में टक्कर Cars Collide on Pathankot-Mandi National Highway
Connect With Us : Twitter | Facebook