इंडिया न्यूज़, मंडी
जिले (district) में खरीफ (Kharif) फसलों के बीज के वितरण का कार्य 25 अप्रैल से आरंभ होगा। किसान इन बीजों को अपने समीप के कृषि विक्रय केंद्रों (agricultural sales centers) से प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी कृषि उप निदेशक राजेश डोगरा (Agriculture Deputy Director Rajesh Dogra) ने दी।
उन्होंने बताया कि मक्की के बीज (corn seeds) की संकर किस्में विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसका सिंगल क्रॉस का
मूल्य 60 रुपये तथा डबल क्रॉस का मूल्य 50 रुपये है। धान की संकर किस्मों का मूल्य 110 रुपये निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही विभाग द्वारा चारा फसलों जैसे चरी (sorghum) व बाजरा (pearl mille) का बीज भी किसानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। चरी व मक्का चारे के बीज का मूल्य 35 रुपये और बाजरा के बीज का मूल्य 53 रुपये निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़ें: पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन
ये भी पढ़ें : कामगार प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उठाएं भरपूर लाभ – विधानसभा उपाध्यक्ष
ये भी पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के व्यापक विस्तार पर दिया जा रहा बल – सरवीन चैधरी
ये भी पढ़ें: कांगड़ा के परौर मेला ग्राउंड में 26 अप्रैल को रोजगार मेले का होगा आयोजन