इंडिया न्यूज, धर्मशाला।
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के धारकंडी रिडकमार छिंज मेले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हिमाचल प्रदेश सरवीण चौधरी (Social Justice and Empowerment Minister Himachal Pradesh Sarveen Choudhary) ने शिरकत की और दंगल के विजेता तथा उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया।
सरवीण ने रिडकमार मेला कमेटी (Ridkmar Mela Committee) को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कोविड के कारण लगभग 2 वर्षों तक सभी प्रकार के आयोजन बंद रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड से जब राहत मिली तो प्रदेश में सभी प्रकार के आयोजन आरम्भ होने से लोगों में भी भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले उत्सव हमारी संस्कृति और विरासत का हिस्सा हैं जिन्हें अगली पीढ़ी भी बड़ी शिद्दत से आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि इन मेलों में स्थानीय पहलवानों और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि इन मेलों में आयोजित होने वाले दंगल के प्रति लोगों में बड़ी उत्सुकता होती है और यहां पूरे उत्तर भारत से पहलवान अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं।
उन्होंने रिडकमार में स्टेज शेड बनाने के लिए 2 लाख और सीढ़ियां बनाने के लिए 2 लाख की धनराशि देने तथा मेला कमेटी को 31 हजार देने की घोषणा की।
इस अवसर पर एसडीओ लोक निर्माण विभाग बलबीत, पार्षद सतीश, मेला कमेटी प्रधान दुनी चंद शर्मा, सचिव सतीश शर्मा, प्रधान रिडकमार चंचला देवी उप-प्रधान जगन्नाथ, दरीणी ने प्रधान शमा महाजन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी, प्रधान घरोह तिलकराज शर्मा, कार्यकर्ता राकेश मनु, दिलीप शर्मा, प्रवीण सुमन कुमार, जगदीश, अनिल महाजन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। मेले, कुश्ती और दंगल हमारी सांस्कृतिक धरोहर: सरवीण
Read More : हिमाचल का समान और संतुलित विकास जयराम की प्राथमिकता: बिक्रम ठाकुर
Read More : सही फसल-सही दाम पोर्टल का 440 किसानों ने उठाया लाभ
Read More : एचपी राज्यपाल ने शिमला आर्ट फेस्ट का दौरा किया
Read More : टिप्पर की चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवकों की मौत