इंडिया न्यूज़, मॉस्को
यूक्रेन (Ukraine) की सीमा से 290 मील दूर रूसी शहर ब्रियांस्क (Bryansk) स्थित है। महीने में दूसरी बार यहाँ तेल डिपो में हादसा हुआ है। ब्रियांस्क के तेल डिपो में भीषण आग (fire) लग गयी है। स्थानीय आपातकालीन अधिकारियों ने सोमवार के दिन यह रिपोर्ट दी की तेल डिपो में भीषण आग लग गयी। इसकी सुचना मिलते ही अग्निशमन एवं बचाव दल (fire and rescue team) को घटनास्थल पर भेजा गया।
वहां पहुंच कर पता लगा की आग तेल डिपो क्षेत्र में लगी है। इससे पहले भी अप्रैल की शुरुआत में यूक्रेनी सीमा से 40 किलोमीटर दूर रूसी शहर बेलगोरोड में एक तेल डिपो में आग लगी थी। बेलगोरोड क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा की यह आग हेलीकाप्टर के द्वारा किये गए हमलों की वजह से लगी है। इस हादसे में किसी भी कर्मचारी का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: बस में बैठे व्यक्ति से एक किलो16 ग्राम अफीम बरामद कर कार्यवाही शुरू
ये भी पढ़ें: एचपी राज्यपाल ने शिमला आर्ट फेस्ट का दौरा किया