इंडिया न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) दिल्ली (Delhi) में गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Industries Minister Piyush Goyal) से मिले हैं। उन्होंने इस बैठक में हिमाचल से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण विषयों के बारे में बात की है। मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष हाटी समुदाय की जनजातीय के लोगों को दर्जा देने की वकालत की है। जिला सिरमौर (Sirmour) में गिरिपार क्षेत्र में लोग लंबे समय से जनजातीय के दर्जे की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री की गृहमंत्री से मुलाकात के बाद मामले का का निपटारा हो सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की गेहूं खरीद केंद्र खोलने के लिए जो आपने मदद की उसके लिए धन्यवाद, और उन्होंने ऊना में विद्युत वाहन विनिर्माण पार्क के लिए केंद्रीय मंत्री को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।
इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और इससे औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने में मदद भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया राज्य सरकार ने कुल्लू के लिए स्वीकृत बुनकर केंद्र को कार्यशील बनाने के लिए तेजी से कार्य किया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इसके लिए विशेषज्ञ सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें : राज्य स्तरीय ओपन मैराथन 10 मई को
Connect With Us : Twitter | Facebook