इंडिया न्यूज़, कांकेर
छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के कांकेर (Kanker) की सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के एक जवान ने आज सुबह अपने-आप को गोली से उड़ा दिया। पुलिस अधीक्षक (Police Officer) सलभ सिन्हा ने बताया की हवलदार उज्जवल नंदी (Havildar Ujjwal Nandi) ने सुबह अपने सर्विस रायफल (service rifle) से खुद को गोली मार ली। बात कोईलीबेड़ा थाना (Koilibeda Police Station) के तहत ग्राम कामटेडा (Village Kamteda) में सीमा सुरक्षा बल कैम्प की है, जहाँ पर जवान तैनात था।
गोली की आवाज सुनते ही वहां तैनात अन्य जवान मौके पर पहुंचे, उन्होंने देखा वहां खून से लथपथ उज्जवल का का शव पड़ा हुआ था। सिन्हा ने बताया कि कोईलीबेड़ा थाना में इस मामले को लेकर जाँच शुरू कर दी गयी है। अभी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। मृतक पश्चिम बंगाल के नाडिया जिला का रहने वाला था। शव का परिक्षण कर मृतक को शव गृह ग्राम रवाना किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते हिमाचल में जल्द मास्क अनिवार्य