होम / बंदोबस्त प्रक्रिया में उपमंडल शिमला शहरी के 21 वार्ड शामिल

बंदोबस्त प्रक्रिया में उपमंडल शिमला शहरी के 21 वार्ड शामिल

• LAST UPDATED : April 28, 2022

बंदोबस्त प्रक्रिया में उपमंडल शिमला शहरी के 21 वार्ड शामिल

इंडिया न्यूज, शिमला।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) ने कहा कि एफसीए 1980 (FCA 1980) के तहत प्राप्त प्रसंस्करणों के लिए जिले की विभिन्न जगहों को बंदोबस्त प्रक्रिया (settlement process) में शामिल किया गया है।

इसमें उपमंडल शिमला शहरी (Sub-Division Shimla Urban) के तहत 21 वार्डों को, उपमंडल रोहड़ू में 61 राजस्व गांवों को, उपमंडल कोटखाई में 22 ग्राम पंचायतों को, उपमंडल ठियोग में 56 ग्राम पंचायतों को, रामपुर उपमंडल में 2 मामलों को अनुमोदित किया गया है। वे गुरुवार को यहां जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में बोल रहे थे।

डीसी ने कहा कि बंदोबस्त प्रक्रिया के तहत जिले में ठियोग उपमंडल के तहत 339 महाल तथा कोटखाई के तहत 206 महाल सभा को शामिल किया गया है।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान, डीएफओ शिमला शहरी (DFO Shimla Urban) अनीता भारद्वाज, पंचायती राज संस्थानों के सदस्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बंदोबस्त प्रक्रिया में उपमंडल शिमला शहरी के 21 वार्ड शामिल

Read More : न्याय के लिए अधिकारों की जानकारी जरूरी: जस्टिस देवेंद्र कुमार

Read More : किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए कर रहे प्रोत्साहित: कंवर

Read More : कांग्रेस में सिर्फ वंशवाद की राजनीति: जम्वाल

Read More : स्वदेशी विज्ञान का गौरव पुनर्स्थापित हो: राज्यपाल आर्लेकर

Read More : पुलिस विभाग में नए भर्ती प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण 4 जुलाई से

Read More : वनों की आग से निकले धुएं से सांस, हृदय और प्रतिरक्षा संबंधी बीमारियां बढ़ीं

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox