होम / इंडक्शन प्रोग्राम में नवांगतुक छात्रों का मार्गदर्शन

इंडक्शन प्रोग्राम में नवांगतुक छात्रों का मार्गदर्शन

• LAST UPDATED : April 29, 2022

इंडक्शन प्रोग्राम में नवांगतुक छात्रों का मार्गदर्शन

इंडिया न्यूज, धर्मशाला।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला (Himachal Pradesh University Shimla) के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में सत्र 2021-22 में हिंदी, राजनीति शास्त्र, संस्कृत, इतिहास एवं गणित विभाग के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नवांगतुक छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम (induction program) आयोजित किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के प्रति कुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश (To Vice Chancellor Prof. Jyoti Prakash) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस अवसर पर क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला (Regional Center Dharamshala) के निदेशक प्रोफेसर डीपी वर्मा ने मुख्यातिथि व नवांगतुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए 1992 में स्थापित इस संस्थान की अब तक की संघर्ष यात्रा व समाजसेवा में तत्पर कुछ भूतपूर्व छात्रों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

प्रत्येक विषय अपने आप में विशिष्ट

कार्यक्रम में उक्त विषयों के समन्वयकों ने अपने विषय की खूबियों एवं संभावनाओं पर संक्षिप्त तथा सारगर्भित टिप्पणियों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

हिंदी विभाग (Hindi department) से डा. पूनम कुमारी, राजनीति शास्त्र विभाग (Department of Political Science) से डा. हेत राम, संस्कृत विभाग (Sanskrit Department) से डा. विपिन शर्मा, इतिहास विभाग (history department) से डा. राजकुमार तथा गणित विभाग (math department) से डा. विजयता पठानिया ने प्रतिनिधित्व किया।

प्रत्येक ने क्रमश: अपने वक्तव्य में यह स्पष्ट किया कि प्रत्येक विषय अपने आप में विशिष्ट होता है। आवश्यकता है तो केवल अपनी अभिरुचि को पहचानकर तदनुसार उचित विषय चयन करने की।

उपलब्धियों की बजाय जीवन संघर्ष का महत्व

इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश ने बताया कि हमारे जीवन में उपलब्धियों का उतना महत्व नहीं होता, जितना उन तक पहुंचाने वाले जीवन संघर्ष का।

इस संघर्ष में एक विद्यार्थी की जीवन नैया पार लगाने वाला कोई शिक्षक ही होता है इसीलिए उसके प्रति निष्ठावान रहते हुए उसके दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए हमें जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने जोर देकर कहा कि जीवन में सम्मान किसी पद से नहीं, अपितु कार्य से मिलता है इसीलिए अपने व्यवसाय का सम्मान करते हुए हमें अपने कर्म के प्रति निष्ठावान होना चाहिए।

तभी हम बेहतर समाज निर्माण के कारक बनेंगे। वाणिज्य विभाग से प्रो. कुलदीप कुमार ने मुख्यातिथि तथा अन्य सभी का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन इतिहास संकाय के डा. राजकुमार ने किया। प्रस्तुत कार्यक्रम में 5 विषयों के द्वितीय सत्र के लगभग 200 विद्यार्थी तथा क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे। इंडक्शन प्रोग्राम में नवांगतुक छात्रों का मार्गदर्शन

Read More : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रंधाड़ा में होगा मंडी जिले का 26वां जनमंच

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox