इंडिया न्यूज़, शिमला
एचआरटीसी (HRTC) में 195 नई बसें जल्द ही आने वाली हैं।एचआरटीसी में ये नई बसें बंगलुरु (Bangalore) से आएंगी। मई महीने के बीच में ये बसें हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पहुंच जाएंगी। 195 नई बसों में से 50 बसों में ऐसी की सुविधा है और 195 ऑर्डिनरी बसे हैं। एचआरटीसी की इन बसों में आप आरामदायक सफर का अनुभव ले सकते हैं l क्योंकि इन बसों में सीट पुश के साथ चार्जिंग की सुविधा भी दी गयी है।
एचआरटीसी अधिकारियों ने कहा है की ये बसें खरीद ली गयी हैं। इस बार बसें अशोका लेलैंड (Ashok Leyland) कंपनी से ली गयी हैं।इससे पहले बसें टाटा कंपनी (Tata Company) से खरीदी गई थीं, इनमे बीएस सिक्स इंजन (bs six engine) है। इस इंजन की खासियत यह है कि इसमें प्रदूषण बिलकुल कम होता है। क्योंकि इसमें खास तरह के फ़िल्टर लगे होते हैं। इनसे धुएं के प्रदूषण का स्तर बिलकुल कम हो जाता है। बस के साइलेंसर को भी विशेष तौर पर कवर किया होता है।
नई बसों के आने के बाद एचआरटीसी की पुरानी खटारा बसों की नीलामी की जाएगी। पुरानी बसें नौ लाख किलोमीटर चल चुकी हैं इन्हे परिवहन निगम के बेड़े से हटाया जाएगा। इनकी जगह नई बसों को शामिल किया जाएगा जो अशोका लेलैंड कंपनी की हैं।