होम / स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 3157 हुए कोरोना केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 3157 हुए कोरोना केस

• LAST UPDATED : May 3, 2022

इंडिया न्यूज़, दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (corona) महामारी के काफी केस सामने आये हैं, जिनमे 20 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना के चलते केरल (Kerala) में सबसे अधिक मौत का आकड़ा सामने आया है। भारत के राज्य केरल में मौत की संख्या 15 के करीब बताई जा रही है।

इसके साथ ही बाकी राज्यों पंजाब (Punjab) में तीन, तथा मिजोरम (Mizoram) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक-एक कोविड मरीज की मौत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने मंगलवार को बताया है की देश में करीबन कि एक अरब 89 करोड़ 41 लाख 68 हजार 295 कोविड टीके दिए जा चुके हैं।

कोरोना से मृत्यु दर 1.22 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 3157 हुए कोरोना केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के केस बढ़ कर 3157 तक पहुंच गए हैं। इसके साथ ही 2,911 लोग कोविड से मुक्त हो चुके हैं। आपको बता दे की अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 41 हजार 887 मरीज कोविड से जूझ चुके हैं।

कोरोना से मृतक लोगों को आकड़ा 523889 हो गया है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है वहीँ रिकवरी रेट 98.74 फीसदी और मृत्यु दर 1.22 फीसदी है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 90 करोड़ रुपये लागत की 14 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए

ये भी पढ़ें: अजय कुमार यादव ने संभाला आवासीय आयुक्त पांगी का पदभार

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लौटने पर प्रतिभा सिंह का जगह-जगह स्वागत

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox