होम / देश में कोरोना के 3205 नए मामले

देश में कोरोना के 3205 नए मामले

• LAST UPDATED : May 4, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण (corona infection) का मामला फिर से बड़ा है। इस दौरान कोरोना (corona) के 3,205 नये मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसके साथ ही मृतकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ कर 31 पर जा पहुंची। इन मृतकों की संख्या केरल (Kerala) में 29 बताई जा रही हैं।

कोरोना के इतने टीके लग चुके

देश में कोरोना के 3205 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल मिलाकर एक अरब 89 करोड़ 48 लाख 01 हजार 203 कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। मंत्रालय ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3,205 नए मामले सामने आये हैं।

कोरोना का रिकवरी रेट 98.74 फीसदी हुआ

देश में कोरोना के 3205 नए मामले

मंगलवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 थी। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। इसके इलावा मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत हुई है।

18,54,888 लोगों ने पाई कोरोना से राहत

राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 242 से बढ़कर 5,986 तक पहुंच गए हैं। वहीं 1,171 लोगों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या का आंकड़ा 18,54,888 पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें: गिरिपार में 32 साल बाद ठारी माता मंदिर में शांत पर्व का आयोजन

ये भी पढ़ें: कोरोना से हुई मौतों का मुआवजा लेने के लिए हिमाचल के पास आये फालतू आवेदन

ये भी पढ़ें: प्रदेश में ओलावृष्टि से फसलों को नुक्सान और कईं घरों की उड़ी छतें 

ये भी पढ़ें: बिजली प्रोजेक्टों ने लीज मनी देने से किया राजस्व सरकार को इंकार

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox