इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण (corona infection) का मामला फिर से बड़ा है। इस दौरान कोरोना (corona) के 3,205 नये मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसके साथ ही मृतकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ कर 31 पर जा पहुंची। इन मृतकों की संख्या केरल (Kerala) में 29 बताई जा रही हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल मिलाकर एक अरब 89 करोड़ 48 लाख 01 हजार 203 कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। मंत्रालय ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3,205 नए मामले सामने आये हैं।
मंगलवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 थी। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। इसके इलावा मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत हुई है।
राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 242 से बढ़कर 5,986 तक पहुंच गए हैं। वहीं 1,171 लोगों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या का आंकड़ा 18,54,888 पर पहुंच गया है।