होम / शराब की कमाई से होगी गोवंश की सेवा

शराब की कमाई से होगी गोवंश की सेवा

• LAST UPDATED : May 5, 2022

इंडिया न्यूज़, शिमला

शराब (Liquor) की बिक्री पर लगने वाले सेस से अब सरकार गोसदनों के लिए 12 करोड़ रुपए वार्षिक इक्कठे करेगी। वहीं गोशालाओं के लिए वार्षिक 7.5 करोड़ रुपए ग्रांट इन एड प्रदान की जा रही है। इससे गोवंश को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया जाएगा। इसी वर्ष में बेसहारा पशुओं के लिए आश्रय ढूंढ लिया जाएगा।

वृद्ध और कमजोर गायों को मिलेगा आश्रय

जून के महीने तक 11.20 करोड़ रुपए की लागत से चंबा (Chamba) कांगड़ा (Kangra) और बिलासपुर (Bilaspur) में आठ गोसदन संचालित किए जाएंगे।इन गोसदनों मेंं लगभग 9000 कमजोर और वृद्ध गायों को आश्रय मिलेगा। इससे बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान हो जाएगा।

शराब की कमाई से होगी गोवंश की सेवा

राज्य सरकार कांगड़ा खबल में 26734000 रुपए और कंगघिन में 187100 रुपए, कुदान में 29216600, नगरोटा बगवां में 3500000, मझीर में 16676426 तथा बिलासपुर में 5341800 रुपए की लागत से गोशालाओं का निर्माण कार्य जून तक पूरा हो जाएगा।

सड़कों पर 10253 लावारिस पशु

वृद्ध और कमजोर गायों को मिलेगा आश्रय

राज्य में संचालित 197 गोशालाओं एवं आठ बड़े गाय अभयारण्यों में 20252 बेसहारा पशुओं को सुरक्षित आश्रय प्रदान किया गया है। इस समय सड़कों पर 10253 लावारिस पशु घूम रहे हैं, जिनको संचालित गोशालाओं की क्षमता बढ़ाकर आश्रय प्रदान किया जाएगा। राज्य में इस समय कुल 220 गोसदन हैं।

इनमें से 197 कार्यान्वित हैं। राज्य में नए बड़े गोसदनों के निर्माण के लिये अभी तक 31 करोड़ 41 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें : नौहराधार में चलती बस के टायर खुले

ये भी पढ़ें: रोहड़ू के छुपाड़ी में एक सड़क हादसे में‌ चार लोगों की मौत

ये भी पढ़ें: दुल्हनिया लंदन से लाएंगे 13 मई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox