होम / रानीताल से हमीरपुर तक फोरलेन का कार्य नागपुर की कंपनी को सौंपा

रानीताल से हमीरपुर तक फोरलेन का कार्य नागपुर की कंपनी को सौंपा

• LAST UPDATED : May 9, 2022

इंडिया न्यूज़, हमीरपुर

मटौर (matour) से रानीताल (Ranital) तक जाने के लिए फोरलेन मार्ग (four lane road) की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हमीरपुर (Hamirpur) के मट्टन सिद्ध-सिलवान बाईपास (Mattan Siddha-Silwan Bypass) के कार्य को मंजूरी दे दी है। आपको बता दे की 17.5 किलोमीटर लंबे बाईपास पर करीब 700 करोड़ रूपये का खर्च होगा। मटौर-शिमला फोरलेन के निर्माण का कार्य शुरू होने की प्रक्रिया तेज हो गयी है। कांगड़ा के रानीताल से हमीरपुर तक फोरलेन बनने में 1,146 करोड़ का खर्च होगा।

फोरलेन कार्य की प्रक्रिया शुरू

रानीताल से हमीरपुर तक फोरलेन का कार्य नागपुर की कंपनी को सौंपा

इस फोरलेन बनाने का काम नागपुर की एनजी कंपनी को सौंपा दिया गया है। इस 37 किलोमीटर लंबे फोरलेन को दूसरे चरण के एमओयू साइन के बाद दो साल के अंदर बनाना होगा। इस मार्ग को डबल लेन बनाया जाएगा। इसमें दो पहिया वाहनों के लिए भी दोनों तरफ लेन होगी।

फोरलेन की लिए डिजाइन तैयार हो चूका है

कोरोना काल के बाद मटौर-शिमला फोरलेन निर्माण कार्य में तेजी ला दी गयी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में तेजी ला दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू हो जाएगा। आपको बता दे की इस फोरलेन का डिजाइन तैयार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए सरकार ने 1917 बीघा जमीन दी

ये भी पढ़ें: विधानसभा परिसर में खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में गुरपतवंत सिंह पन्नू गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox