इंडिया न्यूज़ ,कांगड़ा
विकास खंड (development block) के लंबागांव (Lambagaon) की स्काड़ खड्ड (scarp ravine) के किनारे लगे पेड़ों में रविवार दोपहर को आग लग गयी। इसमें सैकड़ों पेड़-पौधे जल गए हैं।आपको बता दें की आग घासनियों से होते हुए दो किलोमीटर के दायरे में झुंग्गा देवी (Jhunga Devi) तक पहुंच गई।
लोगो ने जयसिंहपुर फायर बिग्रेड (Jaisinghpur Fire Brigade) को आग लगने की सुचना दी। वहां के लोग भी स्वयं आग बुझाने में जुट गए। यहाँ के स्थानीय लोगों प्रधान चंद, विकास कुमार, कुलभूषण व् अन्य लोगों ने मिलकर आग भुजाई।
आग वाले स्थान पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। वहां की लोगों के सहयोग और कर्मचारियों ने मुशकत कर आग पर काबू पाया। आग लगने से बांस के पेड़ जल गए और बिजली की तार पर जा घिरे। इससे पुरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने तीन घंटे बाद बिजली को चालू किया।