इंडिया न्यूज़, शिमला
हिमाचल (Himachal) में मौसम (Season) का हाल जाने तो 16 मई तक मौसम बिलकुल साफ़ रहने वाला है। इसके इलावा प्रदेश में बुधवार व गुरुवार को ऊपरी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी (light drizzle) होने की संभावना है। बाकि देखा जाए तो मौसम साफ़ ही रहने वाला है। प्रदेश में 13 मई से लेकर 16 मई तक मौसम के साफ रहने की संभावना बताई जा रही है।
इन दिनों में पहाड़ का पारा फिर से चढ़ने वाला है। इस तापमान की बढ़ोतरी को देखते हुए किसानो बागवानों को परेशानी हो सकती है। वहीं गर्मी (Heat) से भी बुरा हाल हो सकता है। आपको बता दे की बुधवार के दिन मौसम साफ़ रहेगा। मौसम के साफ होने की वजह से वातावरण में हल्की-हल्की उमस (Humidity) भी रहेगी। ऊना जिला की बात करें तो वहां का अदिक्तम तापमान में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया है।
आपको बता दे की कांगड़ा जिले में अदिक्तम तापमान 36.5 डिग्री नोट किया गया है। इसके इलावा राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया है। सुंदरनगर में 35.3 प्रतिशत , भुंतर में 33.6 प्रतिशत,कल्पा में 23.5 प्रतिशत, धर्मशाला में 34.2 प्रतिशत, नाहन में 33.8 प्रतिशत , केलांग में 22.1 प्रतिशत, पालमपुर में 27.7 प्रतिशत, सोलन में 30.5 प्रतिशत, मनाली में 24.6 प्रतिशत, कांगड़ा में 35.3 प्रतिशत, मंडी में 33.6 प्रतिशत, बिलासपुर में 36.0 प्रतिशत, हमीरपुर में 35.1 और चंबा में 34.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।