इंडिया न्यूज, शिमला।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने गुरुवार को धर्मशाला प्रवास के दौरान परिधि गृह में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा परिसर धर्मशाला (Assembly Complex Dharamshala) के द्वार पर खालिस्तानी झंडे (Khalistani flags and slogans) लगाने और दीवार पर नारे अंकित करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।
Prompt action was taken on the Dharamshala incident in the assembly complex: CM
उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस गैर कानूनी घटना में शामिल एक आरोपी को 3 दिन के भीतर गिरफ्तार किया है। पुलिस एक अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयासरत है, जोकि फरार हो गया था।
पुलिस भर्ती पेपर लीक (Himachal police recruitment paper leak case) के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी गहन जांच जारी है और कुछ गिरफ्तारियां भी की गई हैं। विधानसभा परिसर धर्मशाला घटना पर त्वरित कार्रवाई की: मुख्यमंत्री
Read More : मुख्यमंत्री मंच पर बोले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कहा- हिंदुत्व आजादी से पहले का मुद्दा
Read More : हिमाचल सरकार ने चुनाव से पहले बदले कई एसडीएम
Read More : 1523 मेधावी विद्यार्थियों को शीघ्र वितरित किए जाएंगे लैपटाप: राजेंद्र गर्ग
Read More : एसजेवीएन एनटीपीसी राजभाषा शील्ड के तृतीय पुरस्कार से सम्मानित