होम / शिक्षित होने के साथ कुशल भी हों युवा

शिक्षित होने के साथ कुशल भी हों युवा

• LAST UPDATED : May 14, 2022

 

विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार राजकीय औद्योगिक संस्थान गढ़ जमूला में निरिक्षण करते हुए।

 

शिक्षित होने के साथ कुशल भी हों युवा

  • शिक्षित होने के साथ कुशल भी हों युवा – विपिन सिंह परमार
  • नौरा कॉलेज में आरंभ होंगी फार्मेसी कक्षाएं
  • आईटीआई गढ़ जमुला में आरम्भ होंगे 4 नए विषय

 

इंडिया न्यूज, पालमपुर।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में डीजल मकैनिक, एसी एवं रेफ्रिजरेशन, कोपा तथा मशीनिस्ट विषयों को आरम्भ किया जा रहा है। ये जानकारी विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार  (Speaker Vidhan Sabha Vipin Singh Parmar) ने राजकीय औद्योगिक संस्थान गढ़ जमुला में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए दी।

विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने शनिवार को राजकीय औद्योगिक संस्थान गढ़ जमुला में जनसमस्यों को सुनते हुए।

उन्होंने कहा कि सरकार ने यहां चारों विषय आरंभ करने की तमाम प्रक्रिया पूर्ण कर ली है और पद भी सृजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुलाह जिला निर्वाचन क्षेत्र के अक्षैणा में लगभग 60 करोड रुपए की लागत से फार्मेसी कॉलेज (Pharmacy College) बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि फार्मेसी की कक्षाएं राजकीय महाविद्यालय नौरा (Government College Naura) में आरम्भ की जा रही है। उन्होंने कहा कि रझूं में आईटीआई (ITI Rajhoon) तथा परौर में बहुतकनीकी संस्थान (Poly Technic Indsitution Parour) भी आरंभ किया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आईटीआई गढ़ जमूला (ITI Garh Jamula) में स्थापित सेंटर आफ एक्सीलेंस, स्वयं सहायता समूह इरा की कैंटीन तथा जिम का लोकार्पण भी किया।

विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने शनिवार को राजकीय औद्योगिक संस्थान गढ़ जमुला में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए।

परमार ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रदेश के आईटीआई सोलन और आईटीआई गढ़ जमुला को उत्कृष्ट तकनीकी केंद्र बनाया जाना सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि भारत और प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल को निखारने के लिये प्रयासरत है और इस कार्य मे धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं का योगदान भी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि श्री श्री रवि शंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का युवाओं की दक्षता को निखारना बहुत अनुकरणीय पहल है। उन्होंने कहा कि इस श्रेष्ठ कार्य से देश आगे बढ़ेगा।

उन्होंने कहां कि युवाओं को शिक्षित होने के साथ साथ कुशल और दक्ष होना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम से युवाओं का व्यक्तित्व विकास होने आत्मविश्वास और एकाग्रता उत्पन्न होगी।

इससे पूर्व आईटीआई के प्रधानाचार्य विनोद धीमान आईटीआई में नए कोर्स आरंभ करने तथा उत्कृष्ट तकनीक केंद्र बनाने के लिए आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान निर्मला राणा, फार्मेसी कॉलेज नगरोटा बगवां के प्रधानाचार्य विनय ठाकुर, आर्ट ऑफ लिविंग से देशराज चंबयाल, प्रशिक्षक सुकांत चैहान, सुरेंद्र मोहन, प्रदीप ठाकुर, अमर सिंह, पूर्व प्रधान लेखराज राणा, राजिंदर कटोच, अशोक शर्मा, ज्ञान चन्द आईटीआई के अध्यापक छात्र, एसडीओ आनंद कटोच और अश्वनी शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिक्षित होने के साथ कुशल भी हों युवा

 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox