इंडिया न्यूज़, Himachal News: नेरवा में ग्राम पंचायत चइंजन के शिरगुल देवता का मंदिर आग की चपेट में आने से जल कर राख हो गया है। इसके साथ ही वहां के बाग़ में लगे आठ सौ से ज्यादा फलदार पेड़ आग में जूल्स गए हैं।
पंचायत के प्रदान राम कैंथला का कहना है, की आग छिनोग गांव के पास घासणी में लगी। कुछ ही देर बाद तेज हवा चलने से वहां लगी आग ने परचंड रूप ले लिया। इस आग ने गांव में बने शिरगुल मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक हो गयी की बूजाने का समय ही नहीं मिला। इस आग में मंदिर और मंदिर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।
इस आग में सेब के आठ सौ पेड़-पौधे भी जल कर राख हो गए हैं। आपको बता दे की तहसीलदार नेरवा जगपाल ने इस बात को बताया की आग से होने वाले नुक्सान की रिपोर्ट विभाग को दे दी है। जल्द ही इसके लिए सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।