होम / रोपड़ में एनजीटी की बैठक से पहले डीसी ने संबंधित पक्षों से की बात

रोपड़ में एनजीटी की बैठक से पहले डीसी ने संबंधित पक्षों से की बात

• LAST UPDATED : May 24, 2022

इंडिया न्यूज़, Una News : पंजाब की सीमा से सटे सनोली, मजारा, मलूकपुर व बीनेवाल पूना गांवों में पीएसीएल उद्योग से निकलने वाले कैमिकल युक्त पानी की समस्या का समाधान निकालने के लिए 31 मई को होने वाली एनजीटी समिति की बैठक से पूर्व मंगलवार को उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने संबंधित पक्षों के साथ बात की और आगामी रणनीति पर चर्चा की।

बैठक में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा एनजीटी में याचिकाकर्ता प्रीतम सिंह तथा संबंधित पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रोपड़ में 31 मई को एनजीटी की गठित कमेटी की बैठक

राघव शर्मा ने कहा कि रोपड़ में 31 मई को एनजीटी की गठित कमेटी की बैठक होने जा रही है। इसमें डीसी रोपड़, डीसी ऊना, केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड व पंजाब प्रदूषण बोर्ड के साथ-साथ केंद्रीय ग्राउंड वॉटर बोर्ड के सदस्य शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले संबंधित पक्षों के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी इस मामले पर चर्चा की गई है और रोपड़ में प्रस्तावित बैठक में उन बिंदुओं को उठाया जाएगा।

प्रदेश सरकार पुरज़ोर प्रयास कर रही है

वहीं, छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि सीमावर्ती गांवों की इस समस्या को समाप्त करने के लिए प्रदेश सरकार पुरज़ोर प्रयास कर रही है। अब मामला एनजीटी में पहुंच गया है, ऐसे में वहां पर भी प्रभावितों का पक्ष जोरदार तरीके से रखा जाना चाहिए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें : राज्य स्तरीय ऐतिहासिक शूलिनी मेला 24 जून से 26 जून तक मनाया जाएगा : डॉ. सैजल

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री को संघ की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया

ये भी पढ़े : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराने से टैक्सी का नुक्सान

ये भी पढ़ें : हिमाचल में सुरंगो से 50 से 60 हजार लीटर पानी प्रतिदिन होगा स्टोरेज

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox