India News ( इंडिया न्यूज़ ) Uber Facility: उबर कंपनी को लेकर एक खबर सामने आई है। दरअसल उबर भारत के एक दर्जन से ज्यादा शहरों में उबर फ्लेक्स नाम के एक सेवा दे रहा है। जिसमें कस्टमर के कैब बुक करने पर उसकी कई तरह की प्राईस सेवा का टेस्ट किया जाएगा। बता दें कि ये फैसिलिटी यात्रियों को किराये के लिए बोली लगाने की अनुमति देती है। जिसमें कस्टमर को मूल्य निर्धारण पर अधिक नियंत्रण मिलेगा। ये सेवा भारत के 12 से ज्यादा शहरों में शुरू कर दी गई है। पहले ये कैब के लिए शुरू की गई थी बाद में इसे ऑटो रिक्शा के लिए शुरू कर दी गई।
बता दें कि उबर की इस नई सेवा का विस्तार 12 से अधिक शहरों में हो गया है। जिसमें मुंबई में उबर टैक्सी और मुंबई, गुवाहाटी और चंडीगढ़ में वेट एंड सेव मॉडल शामिल है। बता दें कि उबर कंपनी ने अपनी इस सेवा को कैब के लिए पेश किया था। फिर बाद में इसे ऑटो रिक्शा सवारी तक बढ़ा दिया गया। उबर के एक एक प्रवक्ता ने टेकक्रंच को इस सेवा की जानकारी देते हुए बाताया कि अभी भारत के कुछ टियर 2 और 3 बाजारों में इस सुविधा का टेस्ट किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के द्वारा इस सर्विस को जल्द ही दिल्ली और मुंबई समेत भारत के कई मेट्रो शहर में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है।
Also Read: ExploreIndianIslands: अक्षय कुमार के साथ इन दिग्गज लोगों ने अवाम से…