होम / Shravan Ashtami Fair: श्रावण अष्टमी मेले के पहले ही दिन 34,000 श्रद्धालुओं ने शक्तिपीठों में नवाया शीश

Shravan Ashtami Fair: श्रावण अष्टमी मेले के पहले ही दिन 34,000 श्रद्धालुओं ने शक्तिपीठों में नवाया शीश

• LAST UPDATED : August 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Shravan Ashtami Fair, Himachal: हिमाचल की शक्तिपीठों में कंजक पूजन के साथ गुरुवार से श्रावण अष्टमी मेले शुरू हो गए। छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी, बज्रेश्वरी देवी, नयनादेवी, ज्वालामुखी और चामुंडा देवी के दरबार में शाम तक करीबन 34,000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। हालांकि, खराब मौसम की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या कम रही।  मां चिंतपूर्णी के कपाट सुबह 3 बजे खुल गए थे। वीरवार शाम छह बजे तक करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र पिंडिंयों के दर्शन किए। सुगम दर्शन के लिए 170 तथा बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए 329 पास जारी किए गए थे।

सुरक्षा व्यवस्था के हुए पुख्ता इंतजाम

श्रावण अष्टमी मेले 25 अगस्त तक चलेंगे। प्रशासन ने मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। उधर, ज्वालामुखी मंदिर में वीरवार सुबह 5 बजे श्रद्धालु पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने के लिए पहुंच गए थे। मुख्य मंदिर मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। मंदिर के अंदर नारियल और ढोल-नगाड़े ले जाने पर प्रतिबंध रहा। मंदिर में 5,000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। दिन में पांच बार आरती की गई। इसमें मालपूआ, खोया और मिश्री का प्रसाद चढ़ाया गया। बज्रेश्वरी मंदिर में दो हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

दिन भर दर्शन को खुला रहा मां का धाम

सुबह पांच बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। दिनभर श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए आते रहे।  वहीं, श्री चामुंडा देवी में भी करीब दो हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। पहाड़ी वाले इलाकों में भूस्खलन को लेकर भी नजर रखी जा रही है। श्री नयना देवी जी शक्तिपीठ में पहले ही दिन मंदिर में 15 हजार श्रद्धालुओं द्वारा माथा टेका गया।

ये भी पढ़े- सिरमौर में 400 फीट उचांई से गिरी कार, तीन की हुई मौके पर मौत, मामले की जांच जारी

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox