India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh-Rekha: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सदी के महानायक आज यानी की 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में फैंस सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सितारे को बधाइयां पहुंच रहे हैं। वही आज अमिताभ बच्चन के जन्मदिन जैसे खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़े एक ऐसे किसी के बारे में बताएंगे जिसके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मे अमिताभ बच्चन और साउथ की रेखा की प्रेम कहानी सबकी जुबां पर आज की जमी हुई है। एक जमाना था जब दर्शक दोनों की जोड़ी को इतना पसंद किया करते थे कि हर फिल्म में दोनों को ही साथ देखने की चाह रखते थे। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की लेकिन फिर भी फिल्मों के गलियारे में उनके इश्क की चर्चा हुआ करती थी लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब अमिताभ ने रेखा से दूरी बना ली। यहां तक कि उन्हें देख कर भी अनदेखा करना शुरू कर दिया।
बता दे कि समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए कहा, ‘एक बार शबाना आजमी ने अपने जन्मदिन पर सभी को बुलाया, मैं जय और अमिताभ के साथ पहुंचा था। हम समय से पहुंच गए थे और अमिताभ ने अपनी ड्राइवर को खाना खाने के लिए भेज दिया था क्योंकि हमें वहां समय लगने वाला था। जैसे ही हम अंदर पहुंचे हमने देखा कि वहां रेखा पहले से ही मौजूद थी।
जैसे ही अमित जी ने रेखा को देखा तो वह वहां से मुड़े और बाहर निकल गए। ड्राइवर तो खाना खाने चला गया था इसलिए हमने आनन-फानन में टैक्सी बुलाई और घर लौट गए।’ अमर सिंह ने आगे बताया, ‘कभी अमिताभ ने इस बारे में दोबारा उनसे कोई बात नहीं की लेकिन यह वाक्य इजहार करना है कि उन दोनों के बीच कोई संबंध था। अगर कोई संबंध नहीं था तो कम से कम उन्हें शबाना जी को उनके जन्मदिन की बधाई देनी चाहिए थी या फिर रेखा से बात तो की ही जा सकती थी’
अमर सिंह ने आगे बताया कि ‘एक बार हेमा मालिनी जी ने मुझसे इस बारे में बात की थी, बेहद सहानुभूति से हेमा जी ने मुझे रेखा के एहसास के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि तुम अमिताभ को अपना भाई मानते हो रेखा मेरी दोस्त है। तुम कुछ करते क्यों नहीं हो लेकिन मैंने यह कहकर मना कर दिया कि वह लोगों की निजी संबंध में नहीं झांकना चाहते।
ये भी पढ़े- Lord Ganesh Birth Story: आखिर कैसे हुई विघ्नहर्ता गणेश की उत्पत्ति,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…