coronavirus in himachal
Corona In Bilaspur: बिलासपुर जिला में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। गौरतलब है कि बिलासपुर कोविड फ्री जिला घोषित हो गया था,मगर बीते 10 दिनों में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती गयी और अब जिला में कोविड मरीजों की संख्या 143 तक जा पहुंची है।
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और अधिकारियों द्वारा सैंपलिंग तेज कर दी गयी है। इस बात की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर परविंदर सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में डेडिकेटेड कोविड सेंटर बनाया गया है जहां पीएसए प्लांट व ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध है इसके साथ ही आने वाले समय में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती है तो नागरिक अस्पताल घुमारवीं में डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर की सुविधा रहेगी जहां दो पीएसए प्लांट व ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा मौजूद है।
वहीं डॉक्टर परविंदर सिंह ने कहा कि बिलासपुर जिला में रोजाना 250 से ज्यादा सैंपलिंग की जा रही है और जो भी मरीज कोरोना पॉजिटिव आते हैं उन्हें होम आइसोलेट या फिर ज्यादा बीमार होने पर डेडिकेटेड कोविड सेंटर में एडमिट किया जा रहा है जहां पर्याप्त मात्रा में दवाईयां व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ सैंपलिंग व कोविड मरीजों के ईलाज में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम के लिए पीपीई किट, हैंड सेनेटाइजर, प्लस ऑक्सिमिटर, ग्लब्स व मास्क जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं। वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो बिलासपुर जिला में 100 प्रतिशत लोगों को पहली व दूसरी डोज लगायी जा चुकी है जबकि 80 प्रतिशत लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाई गयी है और आने वाले समय में बाकी लोगों को भी प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी।
प्रदेश में सोमवार को 5,226 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिनमें से 422 लोगों में कोरोना वायरस की पु्ष्टि की गई। प्रदेश में अब तक कोरोना के 1,762 सक्रिय मामले हैं। अभी 23 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं, एक सप्ताह के भीतर कोरोना से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 6.6 से बढ़कर 7 फीसदी हो गई है।
ये भी पढ़ें– Coronavirus update: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 422 नए मामले
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…