होम / धरोहर गांव गरली पर बन रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म

धरोहर गांव गरली पर बन रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म

• LAST UPDATED : May 7, 2022

इंडिया न्यूज़, बॉलीवुड

इन दिनो धरोहर गांव गरली पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म का काम पूरा जोरों-शोरों से चल रहा है। फिल्म के कार्यकर्त्ता गरली की प्राचीन ऐतिहासिक भब्य इमारतो, लकडी की बारीक मीनाकारी से बनी पुरानी धरोहरो को अपनी फिल्म के लिए कमरे में कैद कर रहें हैं।

बहुत ही सुन्दर और शांत है गांव

इस फिल्म के डायरेक्टर पीयूष शर्मा ने बताया कि इस पुराने गांव की संस्कृति, प्राचीन इतिहास, इस क्षेत्र की स्थापना, यहां बनी भव्य हवेलियों को इस फिल्म में दिखाया जाएगा। गीता दत्ता ने इस गांव को बहुत ही सुंदर और शांत बताया है।

वीडियोग्राफर सुशांत ब फरहान से अपनी पूरी टीम के साथ एक स्पैशल इंटरव्यू के जरिए गांव के इतिहास के बारे में जानकारी इकट्ठी की है।

कैमरामैन ने गांव की संस्कृति को रिकॉर्ड किया

इस क्षेत्र के बारे में विस्तृत चर्चा हुए और कार्यक्रम को कवर किया गया। कैमरामैन ने स्थानीय गरली ग्राम की पंचायत प्रधान शशि लता के साथ एक इंटरव्यू किया। इसके माध्यम से उन्होंने इस क्षेत्र की सभ्यता संस्कृति को जाना है।

इसके साथ ही कैमरामैन गांव के बाज़ार और यहां के स्कूलों,पुराने मंदिरों,लोगो के काम काज को अपने कैमरे में कैद करके लाये। पूर्व प्रधान धर्मवीर ठाकुर तथा अन्य लोगों ने भी इस गांव की संस्कृति के बारे में बात की है।

ये भी पढ़ें : सड़क पर बोलेरो पलटने से 15 लोग घायल

ये भी पढ़ें: शिमला कमेटी बैठक में नहीं बन पाई किसानो के मुआवजे की बात

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox