India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। मुद्दा चाहे सामाजिक हो या फिर पॉलिटिकल कंगना रनौत अपनी बात खुलकर रखती है। इस वक्त इसराइल और हमाज के बीच चल रहे युद्ध में कंगना रनौत ने दोनों देशों की लड़ाई में इजराइल को चुना।
तेजस की एक्ट्रेस दिल्ली में इजरायल के राजपूतों से मिली। जिस दौरान कंगना ने इस्लामी आतंकवाद का विरोध भी किया। इस मीटिंग की फोटो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा आज पूरी दुनिया खासकर इसराइल और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग लड़ रही है। कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची तो मुझे लगा कि इजरायल एंबेसी जाकर उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमारे जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं।
जिस प्रकार छोटे बच्चों को महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है यह दिल को झकझोर देने वाला है। मुझे उम्मीद है आतंकवादी के खिलाफ इस युद्ध में इसराइल विजय होगा। उनके साथ मैंने अपने आने वाले फिल्म तेजस और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की।
इसके पहले भी कंगना रनौत ने इजरायल के समर्थन में अपनी आवाज उठाई थी। एक्ट्रेस ने समाज के लोगों को आतंकी बताते हुए अपनी पोस्ट में लिखा ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है कि सोशल मीडिया पर दिख रही इजराइल महिलाओं की तस्वीर को देखकर दिल न टूटे और ना डरे। आतंकी उनकी लाशों के साथ तक रेप कर रहे हैं। इजरायल की महिला सैनिक की बॉडी को नेक्ड घुमाया जा रहा है। यह देखकर मैं लाखों टुकड़ों में टूट गई हूं। शाहिद सम्मानजनक मौत का हकदार है।
ये भी पढ़े- From India to ‘Bharat’: अब किताबों में “इंडिया” नहीं “भारत” से होगी देश की पहचान, NCERT ने किया बदलाव