India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Elections 2024: बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से तहलका मचानें के बाद कंगना अब राजनीति के मैदान में उतरने को तैयार हैं, कंगना को लेकर लगातार चर्चा हो रही थी कि वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, लेकिन एक्ट्रेस के पिता अमरदीप रनौत ने कंफर्म कर दिया है, कि कंगना अब लोकसभा चुनाव लडेंगी।
जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस कंगना रनौत के पिता ने कहा है की कंगना चुनाव तो लडे़ंगी पर BJP की टिकट पर ही वो चुनावी मैदान में उतरेंगी, वहीं वो चुनाव कहां से लड़ेंगी ये पार्टी ही तय करेगी।
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले ही गुजरात के द्वारका में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि अगर भगवान की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगी, इसके बाद से ही कंगना के राजनीति में आने को लेकर खबरों का बाजार गर्म हो गया था, अभी हाल ही में कंगना ने बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में भी शिरकत की थी, उसके बाद वो मनाली अपने घर चली गई थीं।
वहीं, 2 दिन पहले ही कंगना ने कुल्लू में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की थी, इस मुलाकात के बाद कंगना के चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने और तेजी पकड़ ली थी, इसी बीच अब कंगना के पिता अमरदीप रनौत ने मीडिया को बयान देकर यह कंफर्म कर दिया है कि उनकी बेटी चुनाव लड़ने जा रही हैं और वह BJP के ही टिकट पर चुनाव लड़ेंगी, लेकिन टिकट कहां से देना यह पार्टी ही तय करेगी।
ऐसी चर्चा है कि कंगना उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ या फिर हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ने की पूरी-पूरी संभावना है, हालांकि, अभी कुछ तय नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के भांबला गांव की रहने वाली हैं और उन्होंने मनाली में भी अपना एक घर बना रखा है, उनका परिवार भी मनाली में ही रहता है, कंगना और उनका पूरा परिवार हमेशा से BJP का सपोर्टर रहा है।
Read More:
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…