India News (इंडिया न्यूज), SRK’s Birthday: बॉलीवुड के किंग खान 58 साल के हो गए उनका दीदार करने के लिए उनके घर बांद्रा स्थित मन्नत पर भारी पैमाने पर उनके फैंस उमड़ पड़े। देर रात से ही लगातार लोगों का ताता लगा रहा की एक झलक शाहरुख खान की मिल जाए देर रात तो उन्होंने अपने fans को निराश नहीं किया था एक बार आ गए थे।
लेकिन जो लोग रात में उनके दीदार नहीं कर पाए थे वह सुबह से ही लगातार सभी टकटकी लगाए बैठे थे कि एक बार शाहरुख खान नजर आ जाए आखिरकार वह घड़ी आई देर शाम को जब वह अपने घर के ऊपर आए और लोगों ने उनका दीदार किया। और शाहरुख खान ने भी उन्हें निराश नहीं किया। लेकिन इसके पहले की जो तस्वीरें हैं वह आप देखेंगे कि किस तरीके से शाहरुख खान के फैंस बेकाबू है किसी पर कुछ भी हो जाए लाठी डंडे पुलिस की खाना पड़े बावजूद उसके वह वहां से हटने को तैयार नहीं है। वह शाहरुख खान का दीदार किए बिना वापस नहीं जाएंगे पूरी खास रिपोर्ट इंडिया न्यूज़ पर मन्नत बंगले से।
ये भी पढे़- Mata Lakshmi: मां लक्ष्मी के इन नामों का करे जाप, सुख-समृद्धी की होगी वर्षा