Trupti Mishra
India News (इंडिया न्यूज़), Trupti Mishra, संवाददाता सोनाली नेगी: एक्ट्रेस तृप्ति मिश्रा जिन्हें हम कई सारे शो में बतौर लीड देख चुके है, अब एक नए शो में नजर आने वाली है। इनके इस नए शो का नाम कयामत से कयामत तक है। वहीं इंडिया न्यूज़ की एक रिर्पोटर से हुई खास बातचीत में तृप्ति ने कई बातों से पर्दा हटाया। एक्ट्रैस मे इस बातचीत में बताया कि उनका बालिका वधू शो में कैसा अनुभव रहा।
आईए जानें क्या है एक्ट्रैस का कहना-
शो के प्रोमों में देखने को मिल रहा है की यह राजा और रानी की कहानी हैं आप इस को लेकर कितने एक्साइटेड हो?
मैं बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हूँ क्यूकि इस शो में जो लड़का जो राजा है और एक लड़की जो रानी है बहुत प्यार करते है एक दूसरे से उनका एंटरनल लव है में इस शो को लेकर काफ़ी खुश हूँ क्यूकी मैने पहले कोई रोमांटिक शो नहीं किया ज़्यादातर शो में ड्रामा ही होता है मगर यह पहली वार है जब में यह रोमांटिक शो करूँगी में चाहीती हूँ की लोगो को यह कहानी पसंद आए।
तृप्ति आपने बालिका बधु और मोल्की जैसे सीरियल करे हुए हैं उसका एक्सपीरिंस कैसा रहा?
बालिका बधू और मोल्की यह जो शो थे उनका एक्सपीरियंस मेरा बहुत अच्छा रहा है मैने बुहत कुछ सीखा।
सीरियल का नाम काफ़ी जाना पहचाना हैं इस पर किया कहना हैं आपका ?
मुझे सीरियल का नाम क़यामत से क़यामत तक बुहत पसंद है जब मैने इस का नाम सुना था तो मैने सोचा वाओ what a name यह एक ऐसा शब्द जो सुनने में बहुत अच्छा लगता है ।
सीरियल में कौन सा ऐसा किरदार जो आप करना चाहोगे?
सीरियल में कौन सा ऐसा किरदार जो आप करना चाहोगे?इस सवाल के बारे में मैने सोचा नहीं है अभी तक मझे पुरिमा का किरदार इतना पसंद है की मझे नहीं लगता कि में कोई और करना चाहूंगी।
सीरियल के प्रोमों को काफ़ी प्यार मिल रहा सीरियल आने का कितना इंतज़ार है?
बहुत ज़्यादा इंतज़ार है मुझे जैसे सीन्स जिन्हें हम शूट कर रहे है वो बहुत ही ज़्यादा अछे और एक्साइटेड है जिन्हें में चाहीती हूँ सभी देखें और उनको बाक़ी सभी कलाकार कितने पसंद आते है।
ये भी पढे़- Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट समर्थ से इंडिया…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…