India News (इंडिया न्यूज़), ED Raid: ईडी द्वारा 70 करोड़ के HUDA घोटाले पर एक्शन लिया जा रहा है। इसके तहत 20 से भी ज्यादा इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी कर चुकी है। घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में मोहाली, पंचकुला, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 18 स्थानों पर तलाशी की जा रही है।
Enforcement Directorate is carrying out searches at 18 locations in Mohali, Panchkula, Chandigarh and Himachal Pradesh in a money laundering investigation revolving around the then HUDA (Haryana Urban Development Authority) refund scam. The total value of the scam is around Rs 70… pic.twitter.com/CF5zXMtvt0
— ANI (@ANI) January 23, 2024
ईडी तत्कालीन HUDA(हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) रिफंड घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में मोहाली, पंचकुला, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 18 स्थानों पर तलाशी ले रहा है। घोटाले की कुल कीमत करीब 70 करोड़ रुपये है।अधिकारियों ने बताया कि छह अधिकारी फिलहाल ईडी की जांच के दायरे में हैं। हुडा को अब हरियाणा शाहकारी विकास प्राधिकरण कहा जाता है।
ये भी पढ़ें-Elon Musk: भारत को UNSC में स्थायी सीट नहीं मिलने पर…