India News (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir Invitation: कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 22 जनवरी को अयोध्या प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में जाने का ऐलान कर दिया है। उन्होने कहा कि वे एक बेटे के रूप में अपने ‘पुत्र धर्म’ को पूरा करने के लिए अयोध्या जाना चाहते है। इसी बीच उन्होने RSS को भी धन्यवाद कहा। बता दें कि विक्रमादित्य सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं।
मीडिया से बात करते वक्त विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ‘मैं अपने पहले के बयान पर कायम हूं। मैं एक राजनेता के रूप में नहीं बल्कि भगवान राम के भक्त स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बेटे के रूप में अयोध्या जाने का इरादा रखता हूं। उनके बेटे के रूप में इसमें भाग लेना मेरा नैतिक कर्तव्य है। मैं इस पुत्र-धर्म को कैसे अस्वीकार कर सकता हूँ’
विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया को बताया, “मैं हिमाचल के उन कुछ लोगों में से एक होने के लिए भाग्यशाली हूं, जिन्हें ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए निमंत्रण मिला है। यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है, और मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद को मुझे यह मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”
View this post on Instagram
बता दें कि, 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग ना लेने का फैसला किया है। कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा राम-मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा दिया है। विक्रमादित्य सिंह से पहले कांग्रेस के सचिन पायलट ने भी अयोध्या जाने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें-NIA Raid: गैंगस्टर मामले में NIA का बड़ा एक्शन! पंजाब और…