होम / Chamba News: नवरात्र में घर की खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्ति, जानिए लोगों ने क्या कहा

Chamba News: नवरात्र में घर की खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्ति, जानिए लोगों ने क्या कहा

• LAST UPDATED : October 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Chamba News: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की संचूई गांव में घर की खुदाई करने पर प्राचीन मूर्ति मिली है। यह मूर्ति कौन सी शताब्दी और किस देवी-देवता की है। उसको लेकर पुरातत्व विभाग ही सही जानकारी दे पाएगा। इसको लेकर पंचायत की तरफ से प्रशासन व पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी गई है। पत्थर की मूर्ति दो फीट लंबी और 80 किलो वजनी है। मूर्ति पर उकेरे चित्र रघुनंदन राम और सीता माता की तरह दिखाई दे रहे हैं।

संचूई गांव के कृष्ण पखरेटिया और करनैल सिंह पखरेटिया के पुराने घर में खुदाई के दौरान मूर्ति मिली है। पुराने घर को तोड़कर नए घर का निर्माण किया जा रहा है। इसी दौरान जब नींव के लिए खुदाई की तो पत्थर की यह पुरानी मूर्ति मिली। कृष्ण पखरेटिया ने जब मूर्ति को अच्छे तरीके से साफ किया उसके बाद मूर्ति में चित्र दिखाई देने लगे। उन्होंने इस मूर्ति को घर में सुरक्षित रखा है। नवरात्र के दौरान ऐसी मूर्ति घर की खुदाई में मिलने को उन्होंने भगवान राम का आशीर्वाद बताया।

ये भी पढ़े- Same-Sex Marriage: समलैंगिक विवाह पर SC का बड़ा फैसला, मान्यता देने…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox