Sunday, May 19, 2024
HomeचंबाChamba News: पोक्सो अधिनियम के तहत दुष्कर्म मामले के दोषी को मिलेगा...

Chamba News: पोक्सो अधिनियम के तहत दुष्कर्म मामले के दोषी को मिलेगा 10 साल का कठोर कारावास, एक लाख जुर्माना

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Chamba News, Himachal: विशेष एवं जिला सत्र न्यायाधीश पीआर पहाड़िया की अदालत ने पोक्सो अधिनियम के तहत दोषी को 10 वर्ष का कठोर कारावास और एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषी को एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। दोषी को धारा 342 आईपीसी के तहत एक वर्ष का कठोर कारावास और एक हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने पर दोषी को एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। दोषी को धारा 362, 366ए आईपीसी के तहत दो-दो वर्ष का कठोर कारावास तथा दस हजार जुर्माने की सजा सुनाई है।

जुर्माना अदा न करने पर मिलेगा दो माह कारावास

जुर्माना अदा न करने पर दोषी को दो-दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। ये सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। जिला न्यायवादी नवीन धीमान ने बताया कि दोषी ने एक नाबालिग का अपहरण किया था और अपने घर में बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी के खिलाफ न्यायालय में मामला पहुंचा। इस मामले में ट्रायल के दौरान 16 गवाहों के बयान दर्ज किए गए। सभी तथ्यों तथा पक्ष-विपक्ष की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया।

यह भी पढ़े- Himachal Assembly Session: इस साल चंबा में लगेगा पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट- बोले सीएम

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular