होम / Cyber Fraud: सिर्फ एक पॉपअप मैसेज फिर अकाउंट खाली, जानें क्या है मामाला

Cyber Fraud: सिर्फ एक पॉपअप मैसेज फिर अकाउंट खाली, जानें क्या है मामाला

• LAST UPDATED : November 22, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ) Cyber Fraud: शरीफ लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। इसी क्रम में गुरूग्राम की पुसिल ने एक नई कॉल सेंटर का भंडाफोर किया है और इसमें शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जो लोगों को ठगने के लिए बिलकूल अलग तरीको का इस्तेमाल करते थे। लोगों से ठगी ये जानी-मानी कंपनी के नाम पर उन्हें टेक्नीकल सपोर्ट के नाम पर पॉपअप भेजते थे और फिर किसी भी व्यक्ति को 83 हजार रूपए का चुना लगा देते थे।

पुलिस ने ठगों को गिया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम स्थित एक किराए के घर में चल रहे कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोर करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मौके से नौ लैपटॉप, दो टैबलेट और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस के जानकारी के अनुसार ये लोग मासूम को ठगने के लिए बिलकूल अलग तरीके को अपनाते थे।

कैसे करते थे ठगी

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी जानी-मानी कंपनी के नाम पर काफी संख्या में वॉयस मेल और मैसेज भेजा करते थे। जिससे वो विदेशी लोगों को ठगने का काम करते थे। जिसमें वहां पॉपअप के जरिए टेक्निकल सपोर्ट के नाम से संदेश भेजा करते थे और इस जाल में कई लोग फंस जाते थे।

लूटने के लिए ले लेते थे लैपटॉप का रिमोट एक्सेस

वहीं खुलासे में यह बी बात सामने आई है कि आरोपी लोगों को लूटने के लिए उनके लैपटॉप का रिमोट एक्सेस ले लेते थे। जिसे वो Anydesk, Team Viewer, Ultra Viewer जैसी ऐप्लीकेशन को चोरी छिपे इंस्टॉल कर देते थे। फिर यूजर्स की नाम के मदद पर वो कई हजार की लूट कर लेते थे। जानकारी के अनुसार आरोपी 500 से 1000 डॉलर तक टेक्नीकल सपोर्ट के नाम पर ठग लेते थे।

Also Read: Shimla: शिमला में भयानक सड़क हादसा, कई मरे

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox