Divya Pahuja Murder Case Update : मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में बड़ी अपडेस सामने आई है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में फिल्मी स्टाइल में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के मामले में आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है। इस मर्डर केस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगा दिया गया था। लेकिन उसकी लाश पुलिस को अभी तक नहीं मिली है। निशानदेही पर शव की तलाश जारी है। इसी बीच मुख्य आरोपी अभिजीत ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी अभिजीत ने कहा है कि दिव्या पाहुजा अश्लील फोटो से ब्लैकमेल करने की धमकी देती थी।
बताते चले कि गुरुग्राम के एक होटल में मुख्य आरोपी अभिजीत ने 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा को गोली मारी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथियों को काम सौप दिया था। अभीजीत के साथी हेमराज और ओम प्रकाश ने डेडबॉडी को छिपाने का काम किया था। इसके लिए आरोपी अभिजीत ने अपने साथियों को पैसे दिए थे। आरोपियों ने दिव्या का शव अभिजीत की बीएमडब्ल्यू में छिपा दी थी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
होटल मालिक और मुख्य आरोपी अभिजीत ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि दिव्या उसे ब्लैकमेल करती थी। अभिजीत ने खुलासा किया कि दिव्या पाहुजा के मोबाइल फोन में उसकी अश्लील वीडियो और फोटो थी। इसे लेकर दिव्या उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। साथ ही पैसे की डिमांड करती थी। जब अभिजीत ने मोबाइब का पासर्वड मांगा तो दिव्या ने मना कर दिया था। जिसके चलते अभिजीत ने दिव्या को गोली मारी थी।
गुरुग्राम पुलिस लगातार दिव्या पाहुजा के शव की तलाश कर रही है। आरोपियों से पूछताछ भी लगातार जारी है। वहीं अब आरोपियों से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस अब पंजाब पहुंच गई है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि दिव्या का शव घग्गर नदी में फेंका गया है। साथ ही जिस रास्ते से आरोपी बीएमडब्ल्यू से शव को लेकर जा रहे थे। उस रास्ते पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है। दिव्या का मोबाइल फॉन भी लापता है।
Read Also: Hizbul Mujahideen: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी को पकड़ा