India News HP (इंडिया न्यूज़), Electricity Cut: पंजाब के लुधियाना से एक खबर सामने आ रही है जहां पर कुछ महिलाओं ने मिलकर पावर हाउस कर्मियों को बंधक बना लिया और उनकी जमकर जूते से पिटाई की। इस घटना के बाद इलाके में काफी हलचल मच गई। जानकारी के मुताबिक ये घटना रेलवे कॉलोनी का बताया जा रहा है जहां पर लोगों को बिजली कटौती का भारी सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि महिलाओं ने यह कदम उठाया। महिलाओं ने अपना क्रोध जताते हुए इस बात को सामने रखा कि या तो बिजली की समस्या को ठीक किया जाए या फिर बिजली ही बंद कर दी जाए।
Read More: Punjab Police: अमृतसर में BSF जवानों की बड़ी सफलता, पाकिस्तानी हथियार हुए बरामद
लुधियाना की रेलवे कॉलोनी नंबर 5, 8 और 9 में कुछ दिनों से बिजली की कटौती से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ घर की महिलाओं ने एकजुट होकर इस कदम को उठाने का फैसला किया जिसमें उन्होंने पावर हाउस कर्मियों को बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। मामला जब हाथ से निकलने लगा तब अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह माहौल को नियंत्रण में किया, पर काफी कोशिशें के बाद भी अधिकारी कर्मियों को महिलाओं की चंगुल से रिहा नहीं करवा सकें। पूरी रात बंधक बनाए रखे जाने के बाद सुबह किसी तरह कर्मी मौका पाकर भाग निकले। जानकारी के मुताबिक महिलाओं ने कर्मियों की जूते के साथ कुर्सियों से भी हमला किया। अभी तक इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है।
Read More: Punjab Police: जबरन रिसॉर्ट में घुसकर पुलिसकर्मियों ने पी शराब, लोगों से की बत्तमीजी