होम / Haryana Crime: चांटा पड़ते ही अकाउंटेंट ने डाला सिक्योरिटी कोड, लॉकर से लाखों लूट ले गए बदमाश

Haryana Crime: चांटा पड़ते ही अकाउंटेंट ने डाला सिक्योरिटी कोड, लॉकर से लाखों लूट ले गए बदमाश

• LAST UPDATED : February 16, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Crime: हरियाणा के सोनीपत से बदमाशों के खुलेआम लूट का मामला सामने आ रहा है। जहां बहालगढ़ रोड स्थित सेक्टर-7 मोड़ के पास दो बदमाशों ने एक कूरियर कंपनी के अकाउंटेंट के पिस्तोल दिखाकर और मारपीट करके लॉकर का सिक्योरिटी कोड डलवाया, जिसके बाद बदमाश तिजोरी से 5 लाख 17 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। लूट की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मामले की तहरीर सेक्टर 27 के ठाना क्षेत्र में दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

क्या है सारा मामला? 

मामला बहालगढ़ रोड का है। जहां पर डिलीवरी कूरियर के नाम से कार्यालय है। कार्यालय में ऋतिक नाम का युवक अकाउंटेंट है। जब शुक्रवार सुबह वहां पहुंचा तो इसी बीच करीब सवा पांच बजे दो युवक कार्यालय में आए। उन्होंने सिर पर हेलमेट लगा रखा था। दोनों ने अंदर आते ही ऋतिक पर पिस्तोल तान दी और मारपीट कर पासकोर्ड डायल करवाया और तिजोरी को खुलवा लिया। मामले का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है।

चांटा पड़ते ही अकाउंटेंट ने डाला सिक्योरिटी कोड

CCTV फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाशों को पुलिश का ठोड़ा सा भी खौफ नहीं है। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि बदमाश पहले कूरीयर कंपनी में एंटर करते हैं। फिर पिस्तोल दिखाते हुए कर्मचारी को धमकाते हैं। और उसे जोड़दार तमाचे जड़ते हैं। जिसके बाद वहां का अकाउंटेंट डरकर लॉकर में सिक्योरिटी कोड एंटर करता है है। और बदमाश उसमें से 5 लाख 17 हजार की नगदी लेकर फरार हो जाते हैं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर एसीपी नरसिंह ने बताया कि सुबह सवा पांच बजे कोरियर कंपनी के कार्यालय में लूट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर सिया और सेक्टर 27 थाने की टीम में जांच में जुटी हैं।

ये भी पढ़ें-Russia: पुतिन के सबसे बड़े विरोधी नेता की अचानक मौत, जानिए…

ये भी पढ़ें-Farmer Protest: किसान आंदोलन को लेकर अनुराग ठाकुर ने कही बड़ी…

ये भी पढ़ें-Gurugram Metro: स्मार्ट सिटी को PM मोदी का तोहफा, बदलेगी शहर…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox